बीहट3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व जिला पार्षद नन्दकिशोर सिंह के द्वारा अपने बीहट स्थित आवास पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व दवा वितरण और 350 गरीब जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर कम्बल वितरण करते हुए नन्दकिशोर सिंह ने कहा कि मानव की सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है। प्रतिवर्ष इस आयोजन को करने का यह सौभाग्य मिल पा रहा है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस तेघरा विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर गौरव ने कहा कि अपनों के बीच उनके सुख-दुख में शामिल होकर बहुत ही आनन्द की अनुभूति होती है।
इसलिए हमलोग अपने परिवार के साथ मिलकर मानव सेवा में हरसंभव तत्पर रहते हैं। युवा कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने कहा कि इस दुनिया में मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इसलिए हमें मानवता को जीवित रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और इंसान को इंसान के काम आना चाहिए।
स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. भोला सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण कुमार एवं डॉ. सपना भारती के द्वारा लगभग 300 लोगों की जांच करके दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामानुग्रह शर्मा, बद्री सिंह, रामाधार सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, रामललन सिंह, सुनील सिंह, राकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, कृष्णा कुमार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।