भागलपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग जल्द बीएसएनएल के ब्राॅडबैंड का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए कंपनी इसी माह से सर्वे शुरू कर रही है। पाइलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वे जिले के चार प्रखंडों में होगा। अभी कहलगांव, पीरपैंती, सबौर और शाहकुंड में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ब्राॅडबैंड सुविधा शुरू करने की तैयारी है। केबल बिछा दिया गया है। अब इच्छुक उपभाेक्ताओं का सर्वे हाेगा। अगले माह के अंत तक 200 उपभाेक्ताओं के घर बाॅडबैंड पहुंचाने की याेजना है।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि प्रमंडल में बांका के नारायणपुर, खागा, भीखनपुर और गरीबपुर पंचायत में भारतनेट उद्यमी योजना के तहत गांवों में हाईस्पीड इंटरनेट ब्राॅडबैंड की सुविधा दी जा रही है। अभी 75 दिन के लिए 275 रुपए शुल्क देना पड़ रहा है। स्पीड 4 एमबीपीएस रहेगी। उसके बाद 449 में 30 दिन, 499 में 40 दिन और 599 में 60 दिन का प्लान ले सकते हैं। 777 रुपए का रिचार्ज करने पर 100 दिन तक ब्राॅडबैंड का उपयाेग कर सकते हैं। स्पीड बढ़कर पांच एमबीपीएस हाे जाएगा।
नेटवर्क में गड़बड़ी, बिना रिंग हुए उठ रहा फाेन
बीएसएनएल में टेक्निकल इशू की वजह से विगत 15 दिनों से अधिकतर मोबाइल उपभोक्ता का बिना रिंग हुए ही फोन उठ रहा है। बात होते-होते ही आवाज भी गुम हो जाती है। जिससे मोबाइल उपभोक्ताओं को बात करने में काफी परेशानी होती है। उपभाेक्ता रूपेश कुमार व अभिषेक सिंह ने बताया कि एक महीने से यह दिक्कत है। बीएसएनएल के एसडीओ प्रियशील राय ने बताया कि मोबाइल के नेटवर्क की मॉनिटरिंग पटना से होती है। टेक्निकल इशू की वजह से ऐसा हो रहा है। इसे दूर करने का प्रयास चल रहा है।