
पूर्णिया में खिड़की से कूदने के बाद महिला को सिर में गंभीर चोट है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में चलती बस में एक विदेशी महिला से गैंगरेप करने की कोशिश की गई। वैशाली से सिलीगुड़ी जा रही बस में जब सुनसान इलाके में पूर्णिया जिले में घुसी तो पांच लड़कों ने अकेली देख विदेशी महिला से छेड़खानी शुरू कर दी। इज्जत बचाने के लिए महिला ने बस की खिड़की से छलांग लगा दी। महिला को सिर में भी गंभीर चोट है। महिला नेपाल मूल की हैं और दार्जिलिंग के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। सिर में गंभीर चोट, मगर पूरी घटना बताई सिर में गंभीर चोट से जूझ रही महिला ने दर्द से कराहते हुए अंग्रेजी और टूटी-फूटी हिंदी में बताया कि वह वैशाली से सिलीगुड़ी जाने के लिए कंचनजंघा एक्सप्रेस पर सवार हुई थीं। यात्रियों से भरी बस पूर्णिया जिला में घुसते-घुसते लगभग खाली हो गई थी। बस में बैठे पांच युवक अकेली महिला देखकर गंदे-गंदे इशारे करने लगे। कुछ देर बाद वे सारे युवक पास आए और गंदी तरह से देखना और छूना शुरू कर दिया। बस वाले को आवाज लगाई तो उसने गाड़ी और तेज कर दी। गैंगरेप की मंशा देखकर महिला ने हाथ-पांव जोड़े, लेकिन युवकों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसी दरम्यान बचने-बचाने की कोशिश में वह खिड़की तक पहुंची और चलती बस में ही खुद को बाहर गिरा लिया। आवाज सुनकर दौड़े लोग, पुलिस को दी खबर किस्मत से पीछे कोई गाड़ी नहीं थी, इसलिए कुचलने से बच गई और कुछ लोग आवाज सुनकर दौड़ते आए तो उसे गिरा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना की मिलते ही बायसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में एडमिट कराया। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बताया कि सड़क पर घायल महिला रात करीब तीन बजे मिली। अस्पताल में भर्ती करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया है कि वैशाली से सिलीगुड़ी के लिए बस से निकलते समय उसने इसकी सूचना दी थी। उसके बाद सीधे पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
Contents
hide