सीवान2 मिनट पहले
बिजली की तार के चक्के से दबकर गई बच्चे की जान
सीवान में गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे दरवाजे के सामने खेल रहे एक किशोर की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दरवाजे के सामने लकड़ी के चक्के में लिपटे हुए बिजली का तार रखा हुआ था। बच्चा खेलते हुए वहां पहुंचा, जिसके बाद बिजली का तार उसके ऊपर गिर गया और बच्चा उसी में दब गया। सदर अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर पूर्वी टोला का है। घटना में मृतक की पहचान रामसागर राम का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित को परिजन आनन-फानन में लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दरवाजे के सामने रखा हुआ था तार
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दरवाजे पर खेल रहा था बिजली विभाग के ठेकेदारों के द्वारा उनके दरवाजे के सामने एक लकड़ी के चक्के में लिपटे हुए बिजली का तार को रखा गया था। इसी दौरान किशोर खेलते हुए लकड़ी के चक्के को डगराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लकड़ी में लिपटा हुआ तार का बंडल किशोर के ऊपर गिर गया। जिसके बाद किशोर उसी में दब गया। किशोर के चीखने चिल्लाने की आवाज के बाद आस पड़ोस के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से किसी तरह किशोर को बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
इधर किशोर की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग के ठेकेदारों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए। कार्रवाई करने की मांग की है। वही गांव के लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से भी मांग की है। घटना में परिजनों का कहना है कि किशोर ट्यूशन पढ़ने के बाद दरवाजे पर खेल रहा था इसी दौरान यह घटना हो गई। घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।