- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Purnia’s Players Will Participate In The National In The Boys’ Category, In The Girls’ Category, Bhagalpur’s Daughter; Bihar Bhaskar Latest News
भागलपुरएक घंटा पहले
ट्रॉफी लेते खिलाड़ी
भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय टीम शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें लड़का वर्ग में पूर्णिया व लड़की वर्ग में भागलपुर के खिलाड़ियों ने किताब अपने नाम किया। चयनित खिलाड़ी तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में अपना प्रतिभा दिखाएंगे।
इस आयोजन से जिले के खिलाड़यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आयोजन में पूर्णिया ए की टीम ने पटना ई की टीम को 2.5-1.5 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। कुमार गौरव ने विवेक शर्मा को तथा सौरभ आनंद ने पीयूष कुमार को हराया, जबकि मोहित कुमार, शुभाशी से पराजित हुए। किशन कुमार तथा आशुतोष कुमार का मुकाबला बराबरी का रहा। इस हार के बावजूद पटना की टीम दूसरे स्थान पर रही।
वहीं, भागलपुर ए की टीम ने पटना डी की टीम को 4-0 से हराया। मृत्युंजय कुमार ने तहसील आलम को, शुभम कुमार ने राहुल कुमार को, विश्व बंधु उपाध्याय ने हर्ष हिमांशु को तथा आनंद शेखर ने देवराज को पराजित किया। इस जीत से भागलपुर ए की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही।
महिला टीम में भागलपुर ने किताब किया अपने नाम
वहीं भागलपुर की लड़कियों की टीम ने भागलपुर के ही लड़कियों की टीम को हराकर बेस्ट वुमन टीम का खिताब अपने नाम किया। माही शशि ने जूही कुमारी को, पल्लवी ने वर्षा कुमारी को, संगीता कुमारी ने नेहा पोद्दार को तथा स्वाति कुमारी ने मौसम कुमारी को मुकाबलों में पराजित किया। इस प्रतियोगिता में चयनित पूर्णिया के लड़कों की टीम तथा भागलपुर के लड़कियों की टीम 10 फरवरी से तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप में शिरकत करेंगी।
आयोजन से मिलेगा बढ़ावा
चेस के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पहले शतरंज खेल नहीं होता था। जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा नहीं दिखती थी। जिले के खिलाड़ी आगे भी नहीं बढ़ पाते थे। आयोजन से जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर एनके यादव, विशिष्ट अतिथि विजय यादव, संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।