गढ़पुरा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बाबा हरिगिरि धाम परिसर स्थित कार्यालय में बैठक करते सदस्य।
मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम में महाशिवरात्रि पर्व समारोह को विहंगम व आकर्षक बनाने के लिए नगाड़े की धुन पर शिव बारात निकलेगी। वहीं रामा दल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रुद्राभिषेक व शिव शृंगार, लंगर आदि का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को धाम परिसर स्थित कार्यालय में कमेटी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। इस बार 17 से 19 फरवरी तक महाशिवरात्रि मेला का आयोजन होना है। बैठक में प्रबुद्ध लोग भी शामिल थे।
सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए लोगों को अलग – अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। इस बार भव्य रथ पर भोले बाबा की बारात निकलेगी। इसमें रामा दल के अलावा दर्जनों की संख्या में अश्व भी शामिल होंगें। आतिशबाजी के नए नजारे पेश किए जाएंगे। नगाड़े की धुन पर विहंगम डेकोरेशन और लाइटिंग के साथ शिव बारात की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी। इसकी सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। शिव बारात शाम 7 बजे बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलेगी। जो बस स्टैंड, थाना चौक, बाजार होते हुए धाम परिसर पहुंचेगी।
रुद्राभिषेक और शिव श्रृंगार का होगा भव्य आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी की शाम रुद्राभिषेक और भव्य श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आने वाली भीड़ को देखते हुए सुबह सरकारी पूजा के बाद 4 बजे मंदिर का पट खोल दिए जाएंगे। जिससे सुगमता पूर्वक जलाभिषेक किया जा सके। बाबा मंदिर को विभिन्न पुष्पों से सजाया जाएगा। व्रत पूजा के लिए मंदिर के तीनों पुजारियों को अधिकृत कर दिया गया है।
कलाकार प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
महाशिवरात्रि पर्व समारोह के अवसर पर रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कलाकार अपनी स्वर लहरी और भाव नृत्य का जलवा बिखेरेंगे। इस दौरान कई झांकियां भी निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम धाम परिसर स्थित रंगमंच पर आयोजित होगा। रंगमंच के सामने बड़ा पंडाल बनाया जाएगा। जिसमें श्रद्धालु बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेंगे।
बैठक में ये लोग थे शामिल
मौके पर समिति के सचिव लक्ष्मीनारायण मिश्र प्यारे, अभय कुमार सिंह, आरपी शर्मा, मोती पासवान, मिथिलेश झा, दरोगा राय आदि मौजूद थे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए तैनात रहेंगे वॉलेंटियर्स
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम समिति की ओर से जगह-जगह बैच के साथ वोलेंटियर्स तैनात रहेंगे। मंदिर परिसर से लेकर गढ़पुरा बस स्टैंड चौक तक 2 किलोमीटर के रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था के साथ सजावट की जाएगी। इसके अलावा अन्य रास्ते में भी प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। धाम परिसर स्थित सभी मंदिरों की रोशनी के अलावा डेकोरेशन लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार का निर्माण भी कराया जाएगा। वहीं महाशिवरात्रि में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भी यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाने की उम्मीद है।
महाशिवरात्रि मेला 17 से 19 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जाएंगे। जहां डॉक्टर के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम तैनात रहेंगे । धाम परिसर में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी। मेला में शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बाइकर्स पर विशेष तौर पर निगरानी की जाएगी।