- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- 1.50 Lakh Looted From Train In Gaya Revealed, Bageshwari Express Was Looted By Two Miscreants, Police Recovered The Money In 24 Hours
पटनाएक घंटा पहले
गया जिले के आउटर बागेशवरी गुमटी पर कल लूट का मामला सामने आया था जिसके बाद, आरपीएफ ने त्वरित कारवाई करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर लूट को अंजाम देने वाले अभियुक्त रितेश कुमार को 1 लाख 48 हजार चार सौ रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है, वही इसका दूसरा साथी आकाश कुमार अभी फरार चल रहा है। इसकी जानकारी रेल एसएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके दिया।
अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि हमें सुबह में एक सूचना प्राप्त हुई थी, कि गया रेलवे आउटर गुमटी के पास बाघेश्वरी एक्सप्रेस के A2 कोच में राजेंद्र कुमार अपने परिवार के सफर कर रहे थे उसी दौरान उसी दौरान दो व्यक्ति उनका पर्स लेकर भाग गए। उस पर्स में डेढ़ लाख रुपए थे और दो मोबाइल मौजूद था।

हमें इसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम बनाई गई और उसके बाद छापेमारी की गई, घंटों मेहनत करने के बाद जो एक अभियुक्त था रितेश कुमार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से 1 लाख 8 हजार रुपए और एक मोबाइल बरामद हुआ। उसी पैसे से उसने नया जींस और जूता खरीदा था वह भी पुलिस को बरामद हो गया।

इसके बाद रितेश कुमार ने बताया कि उसका साथ ही अकाश कुमार भी उसके साथ था, इसके बाद दूसरे अभियुक्त के घर से 40,400 रुपए और दूसरा मोबाइल बरामद किया गया। कुल मिलाकर के 1 लाख 50 हजार रुपए में से 1 लाख 48 हजार रुपए को रिकवर कर लिया गया। दूसरा अभियुक्त आकाश कुमार अभी तक पकड़ा नहीं गया है लगातार छापेमारी की जा रही है वह भी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
