पटना4 मिनट पहले
पटना सिटी के अगम कुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड में अपराधियों ने गुरुवार को एक महिला से गले का सोने का चेन छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से आराम से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई। लगातार हो रही पटना सिटी में लूटपाट की घटना से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त की है। लोगों ने इसे पुलिस प्रशासन की नाक कामयाबी बताया है।

गुरुवार को एक महिला भूतनाथ रोड से गुजर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी महिला के नजदीक पहुंचे और गले से चेन छीन कर फरार हो गए। महिला कुछ समझ पाती या शोर मचाते इससे पहले अपराधी वहां मोटरसाइकिल से तेजी से भाग निकले। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस जिप्सी को दी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सूचना देने के बाद भी घंटों लेट से पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन इस इलाके में लूटपाट की घटनाएं हो रही है। स्थानीय लोगों का यह मानना है कि लूटपाट की घटना के बाद जब लोग पुलिस को फोन करते हैं तो स्थानीय प्रशासन सरकारी नंबर मोबाइल नहीं उठाती। इस बीच प्रशासन और कर कभी मोबाइल नंबर उठा भी लेती है तो सूचना देने के घंटों लेट बाद घटनास्थल पर पहुंचती है।