गोपालगंज17 मिनट पहले
गोपालगंज जिले नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास एनएच 27 पर एक ई रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में युवक को स्थानीय लोगो के मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के देखरेख में चल रहा है।
जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोहल्ला निवासी रंजीत सिंह के बेटा अभिषेक सिंह के रूप में की गई। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि जख्मी अभिषेक सिंह किसी काम के संदर्भ में जादोपुर गया था, वापस अपने घर लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ई रिक्शा के बीच उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होते ही युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वही सड़क किनारे जख़्मी अवस्था मे गिरे युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों के द्वारा भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के देखरेख में युवक का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।