मुजफ्फरपुर27 मिनट पहले
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशो ने शिक्षक से 1 लाख रुपये से भडा झोला छिनतई कर ली है। बाइक सवार दो बदमाशो ने पीड़ित के बैंक से निकलते ही गेट पर धावा बोल दिया। इस दौरान वे रुपये से भडे झोले को खींचतान किये। लेकिन बदमाश फरार हो गए।
मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एसबीआई बैंक शाखा के समीप की हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गये। लोगो ने मामले की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दिया।
सूचना पर अहियापुर के दारोगा दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक मे लगे सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की। शिक्षक से घटना के संबंध मे पूछताछ की। पीड़ित अहियापुर निवासी संचित कुमार है। उन्होंने बताया की निजी काम के लिए रुपये की निकासी की थी। पैसों को एक झोले मे रखकर वह बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंच गए। तेजी से आये रुपये छीनने लगे।
उन्होंने अपनी ओर खींचने की कोशिश की, लेकिन वे झटके से झोला को लेकर फरार हो गए। वे जबतक शोर मचाते बदमाश जीरो माइल की ओर भाग गये। एक थोड़ा मोटा था जबकि दूसरा पतला था। एक ने हेलमेट पहन रखा था। दूसरे ने नही। उनके पास हाई स्पीड बाइक थी।
उन्होंने आशंका जताया कि किसी ने उनकी बैंक मे ही रेकी कर ली थी। जिसके बाद उनके गेट से निकलते ही बदमाश ने रूपए छीन लिए। वही, मामले मे दारोगा दीपक कुमार ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बदमाशो को चिह्नित करने की कवायद की जा रही है।