कटिहार18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीड़ित युवक।
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी बाजार से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गई। जहां वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। वहीं इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कोढ़ा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस बाइक चोरी के मामले को लेकर पुलिस भी छानबीन में जुट गई।
घटना को लेकर पीड़ित मो० नसीम अख्तर ने कहा कि बीते शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कोलासी बाजार स्थित संजय इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के सामने सड़क किनारे अपना स्प्लेंडर बाइक लगाकर दवाई लेने हेतु किसी दुकान में गए थे। दवाई लेकर जब पुनः वापस लौटा तो देखा कि वहां पर उसकी गाड़ी नहीं है। अपनी गाड़ी को गायब देखकर काफी परेशान हो गया और अपनी गाड़ी की खोजबीन करने लगा। काफी खोजबीन के उपरांत कोलासी बाजार स्थित अजमल ड्रग एजेंसी में लगे सीसीटीवी का फुटेज को देखने पर पता चला कि एक अज्ञात लड़का जो ब्लैक कलर का टीशर्ट पहना है वह उनके गाड़ी के इर्द-गिर्द घूम रहा था। इसी दौरान वह अपने पॉकेट से चाबी निकाला और गाड़ी को लेकर फरार हो गया।
वहीं मामले को लेकर पीड़ित के पुत्र परवेज आलम ने बताया कि शनिवार को उनके पिता कोलासी बाज़ार आए थे। दिन के करीब 3 बजे दिनदहाड़े उनकी गाड़ी चोरी हो गई। कोलासी बाजार में आए दिन इस तरह की घटना होती रहती। पीड़ित के पुत्र ने जिले के आला अधिकारियों से मांग किया कि आए दिन जो कोलासी बाज़ार में जो चोरी घटनाएं होती रहती। इस पर प्रशासन जल्द से जल्द संज्ञान कोई लें ताकि आम जनमानस के साथ इस तरह की घटनाएं आए दिन ना हो । वहीं इस संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधी की पहचान हेतु पुलिस छानबीन कर रही।