आरा (भोजपुर)38 मिनट पहले
आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पर रविवार की देर शाम बेलगाम कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए परिजनों द्वारा निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने मौके से उक्त कार को भी जब्त कर लिया है।

मृतक की पहचान बक्सर जिला के नावानगर थाना क्षेत्र के नावानगर वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज कुमार का 24 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। वह पेशे से दुकानदार है एवं गांव पर ही जन वितरण प्रणाली व किराना का दुकान चलाता है। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी बबन शर्मा का 26 वर्षीय पुत्र व मृतक का दोस्त विंध्याचल शर्मा है।

इधर मृतक के पड़ोसी प्रिंस कुमार ने बताया विंध्याचल शर्मा की बहन का ससुराल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज गांव में है। उसी से मिलने के लिए वह अपने दोस्त प्रदीप कुमार उर्फ बिट्टू के साथ बाइक से रविवार को दुल्हीनगंज गांव आया था।

इसके बाद वह दोनो कुछ सामान खरीदने के लिए दुल्हीनगंज बाजार पर बाइक से गए थे। जब वह सामान खरीद कर वापस उसकी बहन के घर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप कुमार उर्फ बिट्टू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि विंध्याचल शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।