समस्तीपुर8 मिनट पहले
समस्तीपुर पहुंचने से पहले ही अमरनाथ एक्सप्रेस आपना रास्ता भटक गई। बता दें कि गुवाहाटी से जम्मू तवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस बरौली से समस्तीपुर स्टेशन के लिए चली लेकिन रास्ता भटककर विद्यापतिनगर स्टेशन पहुंच गई। इसकी जानकारी सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों को मिलते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद विद्यापतिनगर पहुंची अमरनाथ एक्सप्रेस को पुनः समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान करीब 1 घंटे ट्रेन लेट हो गई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फूलपुर के डीआरएम नीलमणि ने बछवारा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है। डीआरएम ने कहा यह बड़ी लापरवाही है जानकारी के अनुसार अमरनाथ एक्सप्रेस सुबह 4:45 बजे बरौनी से खुली ट्रेन का सीधा ठहराव समस्तीपुर था। इस बीच बछवारा में 5:15 बजे थ्रू आउट गुजर रही थी।
बछवारा स्टेशन पर गलत लाइन के कारण बरौनी समस्तीपुर रूट के बदले ट्रेन बछवारा हाजीपुर रेलखंड पर जाने लगी। ट्रेन के चालक जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पहुंच गए। चालक ने ट्रेन रोक रेलवे कंट्रोल को जानकारी दी बाद में ट्रेन को बैक कर वापस बछवारा लाया गया।
इस दौरान सुबह के 6:00 बज गए बाद में 6:15 बजे ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार एसएम समेत स्टेशन पर तैनात कर्मी नींद में थे। चुकी बछवारा स्टेशन पर ज्यादा ट्रेनों का ठहराव नहीं है और अधिकतर ट्रेन बिना रुके ही गुजरती है। सोनपुर डीआरएम नील मणि ने बताया कि तत्काल इस मामले में 2 एसएम को निलंबित किया गया है। पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी।