आरा (भोजपुर)एक घंटा पहले
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नेउर पोखर गांव के मारया टोला में मंगलवार की देर शाम खेत में साइकिल घुसाने के विवाद को लेकर पाटीदारों ने दादा व पोते की लोहे के रौंड से जमकर पिटाई कर दी। खून से लथपथ दादा जमीन पर जा गिरे, जिसके बाद आननफानन में दोनों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बुजुर्ग दादा को इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया,जहां सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है ।

जख्मियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नेउर पोखर गांव के मरया टोला निवासी स्वर्गीय जानकी सिंह के 70 वर्षीय पुत्र गंगा विशुन व राजकिशोर के 22 वर्षीय पुत्र राजू सिंह शामिल है। दोनों रिश्ते में दादा व पोता लगते हैं। इधर, जख्मी राजू सिंह की मां शांति देवी ने बताया कि उनके खेत में लगे फसल में पाटीदार के लड़कों ने साइकिल चलाकर बराबर आना–जाना करते थे, जब हमने कहा कि तुम अपनी साइकिल रोड पर चलाओ तो उन लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। जिसके बाद से ही घर में नोकझोंक होने लगी।

उसी विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम जब मेरा बेटा राजू सिंह घर में था तभी उक्त पाटीदार अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आ धमके और गाली-गलौज करना शुरू कर दिए। जिसके बाद मेरा बेटा ने गाली का विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा उसकी लोहे की रॉड से पिटाई करना शुरू कर दिए। जब अपने पोते की पिटाई होता देख छुड़ाने गए तो बदमाशों के द्वारा उनकी भी बेरहमी से पिटाई करते रहे, उन लोगों के द्वारा दादा को तब तक मारा गया जब तक वह बेहोश ना हो गए हो।