समस्तीपुर38 मिनट पहले
समस्तीपुर में पोर्टल पत्रकार को मारा चाकू
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी -पटना मार्ग पर बथुआ गांव के पास शनिवार मध्य रात्रि समस्तीपुर से लौट रहे पोर्टल पत्रकार को बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने उनसे लैपटॉप मोबाइल व नकदी रुपए लूट लिया। घटना रात करीब 2:00 बजे की बताई गई। जख्मी पत्रकार ज्योति कुमार उर्फ बाला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पत्रकार ज्योति कुमार उर्फ वाला रात करीब 2:00 बजे के आसपास समस्तीपुर से घर वापस सरायरंजन लौट रहे थे। इसी दौरान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में ठोकर मार करो ने गिरा दिया। जिसके बाद उनके साथ लूटपाट करना चाहता उन्होंने इसका प्रतिरोध किया जिस पर बदमाशों ने उन्हें चाकू मारकर जख्मी कर दिया और उनका दो महंगी मोबाइल, लैपटॉप नगद करीब तीन हजार रुपए आदि लूट लिया। पर उन्हें मरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। बाद में सरायरंजन की ओर से लौट रहा एक ऑटो चालक ने उन्हें सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देखा तो सदर अस्पताल पहुंचाया।
उधर सदर डीएसपी एसएन फखरी बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर जख्म पत्रकार ने बताया कि बदमाशों की संख्या 5-6 की रही होगी। पहले उन्हें लगा कि यह सड़क हादसा है लेकिन बाद में उन्हें जो लूटपाट की तो पता चला कि सारे लोग क्रिमिनल हैं। सभी के हाथ में चाकू और पिस्टल था।