शिवहर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साइंस फॉर ऑल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30वीं बाल विज्ञान कांग्रेस-2022 का जिला स्तरीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को स्थानीय नवाब माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ डीईओ डॉक्टर ओम प्रकाश के द्वारा किया गया। मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना था। जिसमें जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निजी विद्यालय एवं विज्ञान क्लब के शिक्षक शिक्षिका भाग लिया।
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बच्चों को खोज पर आधारित सीखने की प्रवृत्ति के लिए प्रेरित करना है। पारितंत्र, अर्थ तंत्र तथा समाज तथा उनके आपसी संबंधों को सिखाना एवं समझाना है। दैनिक जीवन में निर्णय लेने को वैज्ञानिक समझ अपनाना जरूरी है। इस दिशा में बच्चों को सिखाने के लिए पहल करें। जबकि जिला समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस राम इकबाल राय, सचिव अशरफ अली, जिला कोऑर्डिनेटर मुकुल रंजन प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से युवा वैज्ञानिकों को ऐसा मंच प्रदान करना है।