- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Special Contingent Will Come From Bengal, 13 Horse Riders Will Welcome The Governor In Patna; Bihar Bhaskar Latest News
पटना37 मिनट पहले
74वें गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। 26 जनवरी को राज्यपाल फागू चौहान ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे। इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद रहेंगे। गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है। इस बार 20 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। इस परेड को पालीगंज के ए.एम.पी अवधेश दीक्षित कमांड करेंगे और सेकेण्ड इन कमांड में प्रमुख निरीक्षक मसीउर रहमान खान होंगे। इस परेड में उद्घोषक डॉ. अशोक प्रियदर्शी होंगे और उनका साथ सोमा चक्रवती देंगी।

बंगाल से आएगी स्पेशल टुकड़ी
हर साल दूसरे राज्य से एक टुकड़ी को आमंत्रित किया जाता है और इस बार बंगाल पुलिस की टुकड़ी परेड में शामिल होने आएगी। इन 20 टुकड़ियों में 5 टुकड़ियां महिलाओं की है जिसमें बिहार पुलिस, जेल पुलिस, दंगा निरोधक दस्ता, होम गार्ड, एनसीसी आर्मी का दल महिलाएं का होगा। इसके साथ ही ब्रास बैंड की टुकड़ी भी होगी।

13 घुड़सवारों का दस्ता करेगा राज्यपाल का स्वागत
राज्यपाल को लाने के लिए 13 घुड़सवारों का दस्ता होगा, जिसका नेतृृत्व हवलदार शशिकांत राम करेंगे। ये सारे घोड़े प्रशिक्षित हैं। इसके साथ ही श्वान दस्ता की टीम भी होगी। कमाण्डर के साथ राज्यपाल खुली जीप में परेड का निरीक्षण करेंगे। फिर राज्यपाल मंच पर झंडोतोलन करेंगे जिसके बाद राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। इसके बाद मार्च पास्ट होगा। अंत में झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार 12 विभागों की तरफ से झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा