दरभंगा26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रामपुरा भगवती स्थान के निकट घटना, अब तक 4 की जा चुकी है जान
अतरबेल भरवाड़ा पथ पर सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के रामपुरा पांडे टोला भगवती स्थान के निकट रविवार की देर रात किसी वाहन ने बाइक सवार युवकाें काे चकमा दे दिया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया अाैर बाइक सड़क किनारे खड़े जानलेवा बने लाेहे के बिजली पाेल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे लालपुर (बैल हाट) के दुर्गाप्रसाद गुप्ता के 24 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ बंटी की मौत मौके पर ही हो गई एवं बाइक पर सवार अन्य दो युवक रामपुरा के सुधीर शर्मा व कमतौल थानाक्षेत्र के रतनपुर के पिंटू कुमार जख्मी हाे गए।
घायलाें काे सिंहवाड़ा पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बंटी की लालपुर में फर्नीचर की दुकान है। उसकी इस लगन में शादी हाेने वाली थी। फलदान हाे चुका था। शादी की तारीख पक्की होने से पहले ही बंटी दुनिया से चल बसा। जानकारी के मुताबिक बंटी अपने कारीगर सुधीर शर्मा को रविवार की रात करीब 10 बजे रामपुरा छोड़ने जा रहा था। इसी बीच भगवती स्थान के निकट किसी वाहन ने बाइक सवार युवकों को चकमा दिया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक की टक्कर सड़क किनारे बिजली के लोहे के पोल से हो गई।
जख्मि दो अन्य को लाेगाें की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
सड़क दुर्घटना में गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण प्रकाश उर्फ बंटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की मदद से जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मेडिकल ऑफिसर डॉ सुबोध कुमार ने प्रकाश कुमार उर्फ बंटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो जख्मी युवक पिंटू कुमार एंव सुधीर शर्मा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि मृतक युवक की गर्दन में गंभीर चोट के निशान हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि गर्दन की हड्डी टूटने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह पिता के साथ फर्नीचर की दुकान चलाता था। घटना से मां सिफुल देवी का रोते रोते बुरा हाल है। आसपास की महिलाएं युवक की मां को ढांढस बंधा रही थी।
फर्नीचर व्यवसायी की मौत पर नपं सिंहवाड़ा में शोक
इधर, फर्नीचर व्यवसायी युवक की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद शोक नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शोक की लहर है। घटना पर शोक प्रकट करते हुए व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। मुख्य पार्षद प्रेम भगत, पूर्व मुखिया सुधिरकांत मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि भोला राय, शंकर चौरसिया एवं अन्य व्यवसायियों ने वार्ड दस में स्थित मृतक के घर जाकर संवेदना प्रकट की है।
खतरनाक है यह बिजली पोल
अतरबेल भरवाड़ा पथ किनारे रामपुरा पांडेय टोला में लोहे का बिजली पोल खतरनाक बन चुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अबतक उस बिजली के पोल से टकराकर चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिजली विभाग ने हाल की दिनों में इस सड़क किनारे नया पोल लगाया है। जिसके बाद पुराने पोल पर से करंट के तार को हटा दिया गया है। लेकिन पोल अभी भी सड़क किनारे आए दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है।
^उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल कर बिजली पोल हटाने का आग्रह किया है। पूर्व मुखिया सुधिरकांत मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि भोला राय आदि ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए अविलंब बिजली के पोल को हटाने की मांग की है। – मनीष कुमार, थानाध्यक्ष