मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

31 जनवरी को प्रस्तावित नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में प्राॅपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी के प्रपोजल को लेकर निगम का माहौल गरमाने लगा है। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी व डिप्टी मेयर डाॅ. मोनालिसा ने प्राॅपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी का खुला विरोध किया है। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी का भी कहना है कि मेयर को पहली बैठक जनता के हित में करना चाहिए। जनता पर किसी तरह का अनावश्यक बोझ डाला जाता है तो इसका विरोध होगा। कई अन्य पार्षदों ने भी टैक्स बढ़ोतरी की तैयारी का विरोध किया है।
वहीं, डिप्टी मेयर का कहना है कि प्राॅपर्टी टैक्स व स्टाॅल टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। यह जनता पर अनावश्यक बोझ है। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक होने के पहले ही विरोध की पृष्ठभूमि तैयार होने लगी है। मेयर के मंत्रिमंडल में शामिल कई स्टैंडिंग मेंबर भी बिना किसी विमर्श के बैठक की तिथि व एजेंडा तय करने से आहत बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर, मेयर निर्मला साहू का कहना है कि होल्डिंग टैक्स व प्राॅपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी पर अभी चर्चा हुई है। बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया नहीं गया है। सोमवार को स्टैंडिंग व पार्षदों से विमर्श के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक का प्रस्ताव दिया जाएगा। वहीं, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल का कहना है कि टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव सदन में लाया जाता है तो उसका जवाब शहर से चुन कर आए वार्ड पार्षद देंगे। कई स्टैंडिंग मेंबर से बात हुई है। वे भी इस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए तैयार हैं।
यूजर चार्ज, ट्रेड लाइसेंस और पानी शुल्क पर पहले से ही हो रहा विवाद
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर प्रत्येक होल्डिंग टैक्स के साथ यूजर चार्ज व छोटे-बड़े कारोबारियों से ट्रेड लाइसेंस शुल्क लेने को लेकर पहले से ही नगर निगम में विवाद चल रहा है। अब होल्डिंग टैक्स व प्राॅपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी की तैयारी की सूचना से वार्ड पार्षदों में िवरोध के स्वर बढ़ने लगे है।