गयाएक घंटा पहले
गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के गांधी मैदान में बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही परेड का निरीक्षण किया। मंच पर प्रभारी मंत्री के साथ डीएम डॉ त्यागराजन तो निरीक्षण के दौरान एसएसपी आशीष भारती साथ में थे। जिला पुलिस की भव्य परेड देखते ही बन रही थी। साथ ही प्रभारी मंत्री और डीएम ने परेड को सलामी दी। इस मौके पर नौ झाकियां निकाली गई। झाकियां जिले के विकास कार्यों पर आधारित थीं।
खास बात यह है कि दो वर्ष बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी निकाली गई। गांधी मैदान में झांकी प्रतियोगिता में कृषि विभाग की झांकी पहले स्थानी पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की तो तीसरे स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी रही। इन तीनों विभागों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग और आईसीडीएस की ओर से बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद आईजी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी व आम अवाम मौजूद थे।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से बीते दों वर्षों से गांधी मैदान सामान्य तरीके से गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था। लेकिन इस बार पूरे जोश खरोश के साथ न केवल ध्वजारोहण हुआ बल्कि झांकियां भी निकाली गई। इसकी तैयारी बीते 15 दिनों से चल रही थी। झांकियों की थीम राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर आधारित थी। इसमें कृषि विभाग अव्वल रहा।