नवादाएक घंटा पहले
रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्पेशल काउंटर
नवादा:आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं भाई बहन की पवित्रता का पर्व रक्षाबंधन को लेकर प्रधान डाकघर मे विशेष काउंटर लगाए गए है।रक्षाबंधन को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है एवं बहने अपने भाइयों को स्पीडपोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम से राखी भेजने मे लगी है Iइसके लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रधानडाकघर में अतिरिक्त काउंटर शुरू किया गया है।राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा 5 रुपये का हैजो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है।
यहां जिला मुख्यालय पर डाकघर में 5 रुपए में विशेष वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध है।इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था भी की गई है।विभाग ने डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी गई।लिफाफा वाटर प्रूफ है।इसमें रखी राखी खराब नहीं होगी।डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 5 रुपए रखी है।डाकघर से 25 रुपए में खरीद सकते हैंतिरंगे का खादी ध्वज हर घर तिरंगा अभियान में डाक विभाग भी हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।डाक विभाग के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल बताया की कि प्रधान डाकघर में 1 अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध रहेगा।जिसे लोग मात्र 25 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे अपने घर पर लगाया जा सकता है।
इसके अलावा, राज्य सरकारों ने झंडे की आपूर्ति और बिक्री के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ करार किया है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को GeM पोर्टल पर भी पंजीकृत किया गया है। भारत सरकार ने ध्वज की आपूर्ति की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों और स्वयं सहायता समूहों के साथ भी करार किया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आयोग से तिरंगे झंडे लेने और उन्हें व्यापार संघों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।ऐसे लोग जो किसी कारणवश घर पर तिरंगा नहीं फहरा पा रहे हैं, वो इस अभियान में ऑनलाइन भी जुड़ सकते हैं। संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट https://harghartirang.com/ लॉन्च की है, नवादा जिले के वेबसाइट पर #Indiapost4Tiranga #HarGharTiranga #AmritMahotsav जहां कोई भी ‘झंडा लगा सकता है’ और अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए ‘फ्लैग के साथ सेल्फी’ भी पोस्ट कर सकता है।