समस्तीपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

समस्तीपुर जिला के करपुरीग्राम गांव में मुफस्सिल थाना को विभाजित कर नवसृजित करपुरीग्राम थाना बनाया गया है । बताया जाता है कि इस थाने का पहला थानाध्यक्ष के रूप में महिला थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अनीषा कुमारी सिंह को थानाध्यक्ष बनाया गया । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह के अवसर पर इस थाना का आज बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन ।
समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने एक लेटर जारी कर बताया है कि इस नए थाने में पुलिस अवर निरीक्षक इम्तियाजुल हक खाँ, पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान कर्ता बनाया गया है। नए थाना के रूप में बनाए जाने के बाद पूरे करपुरीग्राम क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त।
बता दें कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना एवं करपुरीग्राम थाना की बीच की दूरी करीब 7 किलोमीटर है करपुरीग्राम थाना बनाए जाने के बाद कर्पूरी ग्राम वासियों को समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा, इसी के मध्य नजर रखते हुए, नए थाना का निर्माण किया गया है, जिसका आज उद्घाटन बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे ।