मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
जिले में इंटर स्तरीय 124 संस्थानों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी यूजर आईडी और पासवर्ड से अब तक लॉगइन नहीं किया है। इससे इन संस्थानों में इंटर में होने वाले नामांकन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बोर्ड की ओर से ऐसे संस्थानों की सूची जारी की गई है। इंटर में नामांकन के लिए बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होना है। इससे पहले ओएफएसएस पोर्टल पर प्राचार्यों की ओर से लॉगइन करना जरूरी है।
अगर संस्थान के प्रधान को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करने में परेशानी है तो इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देनी है। इसके लिए बोर्ड की ओर से हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया गया है। जिला स्तर पर कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान ने अब तक बोर्ड की ओर से आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड हासिल नहीं किया है। जिला शिक्षा विभाग ने कहा है कि वैसे नए-पुराने शैक्षणिक संस्थान, जिन्हें कोड आवंटित है लेकिन अब तक संस्थान का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज नहीं है वे समेकित सूची कार्यालय में जमा कराएंगे।
डीईओ ने सभी संस्थानों के प्राचार्यों को शो कॉज करते हुए कहा है कि बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देश के बावजूद अब तक संस्थानों ने पोर्टल पर लॉगइन नहीं किया है। यह कार्य के प्रति शिथिलता और वरीय अधिकारियों के आदेश की अनदेखी को दर्शाता है। ऐसे में उन्हें बोर्ड की ओर से दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करेंगे। ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इधर, बिहार बोर्ड… स्टूडेंट्स डमी एडमिट कार्ड में आज तक कर सकते हैं सुधार
पटना| बिहार बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा के डमी एडमिट कार्ड में सुधार के लिए 4 अगस्त तक का मौका दिया है। डमी एडमिट कार्ड 27 जुलाई को ही जारी किया गया। साल 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र डमी एडमिट कार्ड 27 जुलाई से 4 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईबी ने एडमिट कार्ड में सुधार के लिए 4 अगस्त तक मौका दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि को देख लें। एडमिट कार्ड में बदलाव की एक कॉपी आवश्यक परिवर्तन लिखने और उस पर सिग्नेचर करने के बाद एक कॉपी अपने स्कूल में जामा कर दें। इससे संबधित अधिक जानकारी के लिए ssonline.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं।