- Hindi News
- Local
- Bihar
- Buxar
- 17 Disabled Brothers And Sisters Of The District Hoisted The Flag In The Para Athletics Championship
बक्सरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

दिव्यांग खिलाड़ी मेडल के साथ
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कंकड़बाग में शनिवार की सुबह 23 वां राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ। उद्घाटन प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मशाल जलाकर की। इसमें सूबे के सभी जिला से करीब 300 दिव्यांग भाई-बहन उपस्थित रहे। इस राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में बिहार के 38 जिला से 300 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी भाग लिए, जिसमें जिले के 17 दिव्यांग भाई बहनों को गोल्ड व सिल्वर अवार्डों से नवाजा गया है। जिले के कुल 6 प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल लाया है।
उद्घाटन के बाद खिलाड़ी मार्च पास्ट में भाग लिए। फिर वे लोग मशाल दौड़ का हिस्सा बने। जानकारी देते हुये पर्सन विथ डिसएबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) बक्सर की जिला पीडब्ल्यूडी बक्सर जिला महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी तथा जिला खेल कोऑर्डिनेटर अंजू कुमारी ने बताया कि जिले के 17 दिव्यांगजनों ने अलग अलग प्रतियोगिता में अव्वल आकर जिले का नाम रौशन किया है, इस दौरान 6 को गोल्ड, 6 को सिल्वर व पांच ब्रॉन्ज मेडल से नवाजे गये हैं।
इनमें 400 मीटर के दौड़ में सोनू कुमार एवं डिस्कस थ्रो मे प्रथम 100 मीटर दौड़ में निरंजन कुमार द्वितीय , नारद कुमार शॉट पुट द्वितीय, रितु कुमारी शॉट पुट प्रथम एवं डिस्कस थ्रो द्वितीय, अमरेंद्र कुमार डिस्कस थ्रो तृतीय, मोहन कुमार यादव शॉट पुट प्रथम, सोनम कुमारी शॉट पुट प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ द्वितीय, दीपू पांडेय 100 मीटर दौड़ द्वितीय, मुन्ना कुमार 200 मीटर दौड़ तृतीय, पंकज कुमार 100 मीटर दौड़ तृतीय, प्रीतम कुमार 100 मीटर दौड़ द्वितीय, मुकेश कुमार शॉट पुट द्वितीय प्रतिद्वंद्वियों ने परचम लहराया है।
इस अवसर जिले के दिव्यांग भाइयों के साथ पीडब्ल्यूडी संघ जिला मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद गुप्ता, जिला खेलकूद कोषांग प्रभारी निरंजन कुमार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लालू तुरहा, शंकर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहें।