पटनाएक घंटा पहले
पटना के साइंस सेंटर में मनी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गई। यह प्रतियोगिता साइंस सेंटर के साथ नवीन सिन्हा मेमोरियल ट्रस्ट और पटना के प्रेम युथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा सदस्य नितिन नवीन मौजूद थें।
नितिन नवीन ने बच्चों से अपने विचारों को साझा किया और साथ ही उन्हें यह संदेश दिया कि परीक्षा के दौरान घबड़ाना नही चाहिए नहीं तो परीक्षा की तैयारी उन्हें पहले ही शुरु कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी प्रकार के कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होनें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस पेंटिंग प्रतियोगिता के विषय में योगासन की विभिन्न मुद्राएं, तकनीक एक महान शिक्षक है, परीक्षा के दौरान अपनी मनोस्थिति का चित्रण, परीक्षा भी एक त्योहार, आदि था। बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से इन विषयों पर प्रकाश डाला। इस पूरे कार्यक्रम में कुल 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीनियर ग्रुप में सेंट करेंस हाई स्कूल की जया ज्योत्सना ने फर्स्ट प्राइज, जनता हाई स्कूल के करण शर्मा ने सेकंड प्राइज और श्री रघुनाथ हिंदी हाई स्कूल की प्रिया कुमारी ने थर्ड प्राइज जीता। वहीं, जूनियर ग्रुप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऋतिक राज ने फर्स्ट प्राइज, दिल्ली पब्लिक स्कूल की ही जिया दुगार ने सेकंड प्राइज और एसटी रजा इंटरनेशनल स्कूल कि साइमा नाज़ ने थर्ड प्राइज जीता।