शंभूगंज7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शंभूगंज बीडीओ से शिकायत करते वार्ड सदस्य।
- मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्या ने लगाया आरोप
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में नल जल योजना की राशि गबन के मामले में मामला तुल पकड़ता जा रहा है। उसको लेकर वहां के पूर्व मुखिया हीरालाल पासवान व वार्ड सदस्या के बीच घमासान विवाद छिड़ गया है। वहीं गुरूवार को मिर्जापुर पंचायत के वार्ड सदस्य सिंधु देवी शंभूगंज प्रखंड कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने बीडीओ प्रभात रंजन को शिकायती आवेदन देकर मिर्जापुर पंचायत के पूर्व मुखिया हीरालाल पासवान पर नल जल योजना का पैसा अपने भाई के नाम पर ले लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बीडीओ को बताया कि पूर्व मुखिया उसके घर पर आया और नल जल योजना का निर्माण कार्य पूरी कराने की बात कहकर चेक पर हस्ताक्षर करा लिया। जब बोरिंग कराने लगा तो पता चला कि उसका पैसा अपने भाई के खाता पर ले लिया है, और तो और वार्ड सदस्य का मोहर सहित कई कागजात भी लेकर चले गए है। स्थिति यह है कि खाता से 12 लाख निकासी कर लिया गया है। जबकि कार्य अधर में लटका हुआ है। वहीं मिर्जापुर पंचायत के पूर्व मुखिया हीरालाल पासवान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही फंसाने की साजिश बताया है। इधर शिकायत पर बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल अपने स्तर से किया जा रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।