दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव का दिल्ली से मिथिलांचल के ह्रदय स्थली दरभंगा में आगमन हुआ। जहां राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव उर्फ भोलू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय में भोलू यादव, प्रो.गंगा प्रसाद यादव, गोविंद यादव, मोहन यादव, सचिन राम ने मिथिलांचल के परंपरा के अनुसार पाग, चादर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व उसके नेता संविधान की आत्मा को ठेस पहुंचाने का रूटीन वर्क करती है। वहीं योगी आदित्यनाथ के समाजवाद पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की गई।