नालंदा4 मिनट पहले
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नालंदा में मंगलवार को पूजा कर लौट रहे दम्पत्ति को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में इलाज के दौरान बुधवार को बुजुर्ग की मौत अस्पताल में हो गई। वहीं उसकी पत्नी अब भी इलाजरत है। मामला बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीसराय के समीप की है। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत देशना गांव निवासी स्वर्गीय श्री पासवान के (65) वर्षीय पुत्र नरेश पासवान के रूप में की गई है। जबकि जख्मी उनकी पत्नी ललिता देवी हैं।
शीतला मंदिर से लौट रहे थे दोनों
घटना के संदर्भ में मृतक के पौत्र ने बताया कि मंगलवार को उसके दादा एवं दादी मघड़ा स्थित मां शीतला मंदिर में पूजा पाठ कर घर लौट रही थी। तभी देवीसराय के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान बुधवार को उसके दादा की मौत हो गई वहीं दादी अब भी ईलाजरत है।मौत की पुष्टि होने के उपरांत दीपनगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।