गोपालगंजएक घंटा पहले
गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास के पास अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही एक बदमाश भागने में सफल रहा। फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फ़रार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी कर रही है।
दरअसल इस सनदर्भ मे पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जादोपुर थाना क्षेत्र के न्यू बाई पास के पास जुड़े हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्वरित कार्यवाई करते हुए न्यू बाईपास के पास घेरा बंदी कि जहां से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश से जब पूछताछ कि गई तो उसने 30 जनवरी को जादोपुर थाना क्षेत्र मौजे गांव के समीप हथियार के बल पर बाइक लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात
फिलहाल जादोपुर थाना पुलिस द्वारा पकड़े बदमाश के पास से लूट की स्पेलेंडर बाइक भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के पुरवारी पट्टी गाव निवासी काशी यादव के बेटा ध्रुव यादव के रूप में की गई।