सुपौल4 मिनट पहले
दबंगों ने 2 बीघा की फसल को किया बर्बाद
सुपौल जिले के भीमपुर थाना इलाके के वार्ड 09 में एक किसान कि लगभग दो बीघा खेत में लगी मटर और सरसो कि फसलों को दबंगो ने काटकर बर्बाद कर डाला है। वहीं पीड़ित किसान ने इस बाबत भीमपुर थाने में 7 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगो के खिलाफ आवेदन दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला
इधर भीमपुर थाने में दिए आवेदन में भीमपुर वार्ड 09 निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जब वो अपने खेत पर फसल देखने पहुंचा, तो देखा कि भीमपुर निवासी सुरेश सिंह, रामाधार सिंह, रामप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, चंदन कुमार, मंजू देवी, पूनम देवी और अज्ञात 50 की संख्या में महिला पुरुष उनके खेत में लगी मटर और सरसों के फसल को हसिया से काट कर बर्बाद कर रहा था। जब उन्होंने इस फसल बर्बाद करने को लेकर विरोध किया।तो वो लोग उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि वो दबंग प्रवृति के लोग है। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने फसलों को काटकर बर्बाद कर डाला है। वही फसल क्षति होने के कारण उन्होंने बतलाया कि अब उनके सामने आर्थिक तंगी भी उत्पन्न हो गई। इधर, मामले को लेकर भीमपुर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है।जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई कि जा रही है।