मुजफ्फरपुर39 मिनट पहले
मुजफ्फरपुर जिले में 4 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। वह खेलने के दौरान नदी में चला गया। घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित मधुबन बेसी गांव का है। जहां बच्चे की मौत हो गई। वह अपने पिता के पीछे खेलते हुए नदी के किनारे पहुंच गया था। जहां उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई। जब तक पिता को पता चलता, वह गहरे पानी में जा चुका था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान जिले के औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेसी गांव निवासी सुशील गिरी के 4 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। लोगों ने मामले की सूचना औराई थाने की पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमाॅर्टम के लिए skmch भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इधर, पंचायत के मुखिया पुष्पा भारती ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया है। साथ ही सरकारी लाभ मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे के पिता नदी की ओर गए थे। इसी दौरान अनुराग छिपकर पीछे चला गया। इसी बीच उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया। इसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।