पटनाएक घंटा पहले
पटना में आज से 5 केंद्रों पर मिलेगा कोविशिल्ड वैक्सीन
पटना के पांच केंद्रों पर आज से कोविशिल्ड वैक्सीन वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। फिलहाल पटना जिले को 120 वायल दी गई है। इससे 1200 डोज दी जा सकेगी। यह पटना के पांच केंद्रों पर सोमवार यानी आज से उपलब्ध होगी।
इनमें आईजीआईएमएस, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी, अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर, गर्दनीबाग अस्पताल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल शामिल हैं। डीआईओ डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि जो लोग कोविशिल्ड का इंतजार कर रहे थे, वे आज से इन पांच केंद्रों पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।
हालांकि अभी 12 साल के बच्चों को लगने वाली कोरवे वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसकी मांग की गई है। कोवैक्सीन की कोई कमी नहीं है। विशेषज्ञों की राय में जो लोग बूस्टर या दूसरी डोज से वंचित हैं उन्हें ले लेना चाहिए।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक भी मामले नहीं
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या शून्य है। लेकिन अभी भी पटना एयरपोर्ट और जंक्शन पर विशेष नजर रखी जा रही है। लगातार विदेश से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है।
लगातार हो रही कोविड टेस्टिंग
प्रदेश में रोजाना कोरोना जांच किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 31,059 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें कोई भी नया केस नहीं मिला है। कोरोना से संक्रमित मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोरोना से अबतक 12 हजार 302 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से अब तक 8 लाख 39 हजार 100 लोग ठीक हुए हैं।