जमुई39 मिनट पहले
जमुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शारदा पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का उद्वेदन करते हुए 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लूटे गए अपराधी के पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल,4 जिंदा कारतूस और लूट के 4600 सौ रूपये के साथ,लूटकांड में उपयोग किए गए दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
लूट का उद्भेदन करते हुए जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि बीते 4 अगस्त को रात्रि में शारदा पेट्रोल पंप जमुई में अज्ञात अपराधियों के द्वारा 50,000 रूपये की लूट की गई थी। जो सभी कावरिया के वेश में था।लूट की घटना के बाद एक टीम गठित की गई,और तकनीकी शाखा के सहयोग से अपराधियों की पहचान की गई। इसी क्रम में सूचना मिली कि इनदपे इलाके के चिमनी भट्टी के पास पेट्रोल पम्प लूट में शामिल अपराधी फिर से किसी बड़ी घटनाबको अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चिमनी भट्ठा के पास छापेमारी की,तभी सुनसान एरिया में बैठे 6 अपराधी भागने लगे।पुलिस ने भागने के क्रम में 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी की पहचान गुड्डू कुमार पिता विजय रावत, अगहरा,शिवम कुमार पिता साधु यादव लोहारा,बिट्टू कुमार पिता अशोक राम अगहरा,राहुल कुमार पिता शत्रुध्न राम कल्याणपुर,राजकुमार सिंह पिता सतनारायण सिंह,अगहरा सभी जमुई जिले का बताया जाता है।छापेमारी दल में शामिल डॉक्टर राकेश कुमार,एसडीपीओ,राजीव तिवारी,जमुई थाना अध्यक्ष, के साथ जमुई पुलिस की टीम शामिल थे।