पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए पहली मेरिट लिस्ट के तहत स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने के लिए 31 जुलाई यानी रविवार को लास्ट डेट था। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट आज यानी 4 अगस्त को जारी की जाएगी। बता दे कि पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर बीए, बीएससी और बीकॉम में करीब 2600 से अधिक छात्रों ने अपना एडमिशन पीयू में करा लिया है।
आज जारी होगी दूसरी लिस्ट
वही बात करें दूसरी लिस्ट की तो यह आज यानी 4 अगस्त को जारी की जाएगी। वैसे छात्र जिन्होंने 31 जुलाई तक की फीस जमा की होगी, उनका नामांकन लिया जाएगा। कुछ छात्र जो छूट गए हैं पैसे जमा नहीं कर सके है। उनको एक बार फिर से दोबारा मौका दिया जाएगा।
पहली मेरिट लिस्ट के कहते हो चुके हैं 60 फीसदी नामांकन
पटना यूनिवर्सिटी में करीब 4300 सीटें हैं पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद लगभग 26 सौ से अधिक सीटें पर छात्र नामांकन ले चुके हैं। इसमें सामान्य कोर्स इसके अलावा वोकेशनल कोर्सेज का भी नामांकन शामिल है। यानी अगर कुल सीटें की बात करें तो लगभग 60 फ़ीसदी नामांकन हो चुका है। अब आज यानी 4 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीद है कि तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने तक सभी सीटों को यूनिवर्सिटी द्वारा भर लिया जाएगा।