नालंदा42 मिनट पहले
नालंदा में महिला की करंट लगने से मौत
नालंदा में बुधवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मामला थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवापर गांव का है। मृतका की पहचान गांव निवासी वाके प्रसाद की (50) वर्षीया पत्नी चानो देवी के रूप में की गई है। देर शाम पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर आई।
घटना के संदर्भ में मृतका के परिवार वालों ने बताया कि चानो देवी जानवरों को चारा एवं पानी देने के लिए दालान जा रही थी। उसी दौरान अर्थिंग के संपर्क में आने से उनकी मौत हो गई। घटना का पता उस वक्त चला जब वह जानवरों को चारा देने के उपरांत भी देर तक घर नहीं लौटीं, इसके उपरांत घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग महिला अचेतावस्था में पड़ी हुई है। पास जाकर देखा तो प्राण पखेरू हो चुके थे। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया एवं परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। थरथरी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। परिजन के द्वारा करंट से मौत की बात बताई जा रही है।