बांकाएक घंटा पहले
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह का आयोजन बांका के आरएमके हाई स्कूल के मैदान में होगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। मैदान में आयोजित होने वाले परेड के अंतिम रिहर्सल और पूर्वाभ्यास का डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने मंगलवार कि सुबह निरीक्षण किया गया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारीगण मौजूद थे।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर आरएमके मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने व्यापक तैयारी के लिए अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान पूरे मैदान के साफ सफाई करने एवं रंग रोगन करने का जल्द निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है। साथ ही जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर सभी प्रखंडों के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
आरएमके हाई स्कूल के मैदान पर डीएम और एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारी का निरीक्षण करते हुए ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास किया। यहां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाता है जहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं जिला पुलिस के जवान एवं महिला पुलिस द्वारा परेड की जाती है।
जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झंडोत्तोलन स्थल का लगातार निरीक्षण कर रही है। जिले के सभी प्रखंडों में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जिले के सभी थाना के थाना अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन को लेकर बैठक करते हुए पुरवा बिहार कर दिशा निर्देश दिया जा रहा है।