किशनगंज (बिहार)27 मिनट पहले
किशनगंज में ससुराल वालों ने दामाद को बनाया बंधक
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपणी निवासी मो. सोमा आलम,पिता लजीमुद्दीन आलम ने प्लासमनी निवासी दिलशाही प्रवीण से पांच साल पूर्व शादी की। शादी के बाद से ही विगत पांच वर्षो से पति सोमा आलम अपने पत्नी को दहेज के लालच में रोज प्रताड़ित करता। पति दहेज की मांग को लेकर पत्नी को रोज मारता-पीटता है। समाज और परिवार वालों के डर से पत्नी प्रताड़ित की बात को दबा के रखी थी। मगर रोजाना के मार-पीट से तंग आकर पत्नी ने अपने घर वालो को उक्त बातो की सूचना दे दी।
बुधवार संध्या ससुराल वालो ने अपने बेटी और दामाद को घर पर बुलाकर दामाद को बंधक बना लिया है। जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने दामाद को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना भी दे दी है।
विगत पांच वर्षों में कई बार कर चुका है पति जानलेवा हमला
मामले की पुष्टि करते हुए पत्नी दिलशाही प्रवीण ने बताया कि,हमारे शादी को पांच साल हो गया है। विगत पांच वर्षो से पति मोहम्मद सोमा दहेज के लालच में रोज उसे प्रताड़ित करता था,घर से निकालने की भी धमकी देता है। साथ ही सास और ननंद भी पति के साथ दहेज की मांग करते हुए परेशान करता है। दहेज की मांग ना पूरी करने पर पति ने कई बार उसपर जानलेवा हमला भी कर दिया है। जिससे तंग आकर पत्नी ने घरवालों को उक्त बातों की सूचना दे दी।
मामले में पति का बयान
वही उक्त मामले पर पति मो. सोमा आलम ने कहा कि,ये सब झूठ है। मैं अपनी पत्नी को भला क्यू मरूंगा। मैने उसे कभी तंग नहीं किया है।
मामले पर पीड़ित पत्नी के पिता का बयान
पीड़ित पत्नी के पिता नईम रजा ने कहा कि,मेरा दामाद रोज मुझे कॉल कर गाली देता था। मुझसे दहेज की मांग भी करता था,दहेज नहीं दोगे तो जान से मार देंगे।