पटना8 मिनट पहले
सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है। सारे छात्र मां सरस्वती के स्वागत में जुट गए हैं। इस पूजा को लेकर पटना यूनिवर्सिटी हमेशा चर्चा में रहती है। मिंटो छात्रावास, पटेल छात्रावास के साथ-साथ बीएन कॉलेज और मगध महिला के छात्रावास में भी सरस्वती पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल सरस्वती पूजा कोरोनावायरस महामारी के दो साल बाद बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
मिंटो छात्रावास में फाउंटेन को लेकर की जा रही खास तैयारियां
पटना कॉलेज के मिंटो छात्रावास में लाइटिंग के साथ-साथ सजावट की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कई आईएएस अधिकारी इस दिन मां सरस्वती की वंदना करने के लिए आते हैं। इस बार 12 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही फाउंटेन लगाकर भी सजावट को और खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके अलावा डीजे की भी व्यवस्था की जाएगी और पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस बार 8 से 10 हजार पैकेट प्रसाद बांटा जाएगा और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

बीएन कॉलेज छात्रावास में मां सरस्वती की बन रही इको फ्रेंडली मूर्ति
बीएन कॉलेज छात्रावास में मां सरस्वती की साढ़े 12 फीट लंबी और साढ़े 8 फीट चौड़ी मूर्ति बनाई जा रही है, जो कि इको फ्रेंडली होगी। इसे देहांत से आए पुआल, मिट्टी और चुना से तैयार किया जा रहा है। वहीं, फूलों के साज सजावट हो चुकी है और त्रिपाल भी लगा दिया गया है। नियम का पालन करते हुए डीजे की व्यवस्था की जाएगी।
पटेल छात्रावास में बनाया गया भव्य पंडाल
पटना यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट विक्रमादित्य ने बताया कि पटेल छात्रावास में पूजा के लिए यहां भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जो कि लगभग 60 फीट का होगा। वहीं, मूर्ति 18 फीट की होगी जो कि कोलकाता से आए विशेष मूर्तिकार बना रहे हैं। मगध महिला कॉलेज की महिमा छात्रावास में छात्राएं अपने हाथ से बनाए क्राफ्ट से मां सरस्वती के आसपास सजावट करेंगी। इस बार वो आर्टिफिशियल चीजें इस्तेमाल ना करते हुए आर्ट एंड क्राफ्ट का इस्तेमाल करेंगी। मां सरस्वती की मूर्ति बैंक के साइड वाले एरिया में स्थापित की जाएगी।