पटना9 मिनट पहले
पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर मंदिर लाइन के पास बुधवार को पुलिस ने 3 छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्र आगामी 26 जनवरी के अवसर पर पटना सिटी इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार तीनों युवकों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली बरामद किया है।
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक 26 जनवरी को अपराध की योजना बना रहे हैं। इसी में पुलिस गश्ती ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़कर। जब छानबीन शुरू की तो तलाशी के क्रम में युवकों के कमर से एक पिस्तौल और चार जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि रिपब्लिक डे के अवसर पर उन सभी की योजना पटना सिटी के आसपास फायरिंग करने की थी।

बरामद हथियार और मोबाइल
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक बहादुरपुर के रहने वाले हैं। जिनका नाम विश्वजीत कुमार, ऋषभ कुमार एवं अभिज्ञान कुमार है। सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि तीनों छात्रों पर आर्म्स एक्ट के तहत सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजी जा रही है।