पटनाएक घंटा पहले
राजधानी पटना में बुधवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी स्थित कंचन भवन में सुबह करीब 9:00 बजे दिनदहाड़े घर में दो महिलाएं घुस जाती है। फिर चोरी की घटना को अंजाम देती हैं। यह चोरी पटना में कार्यरत दैनिक भास्कर डिजिटल के रिपोर्टर संजीव चौबे के घर में हुई है।
घर में घुसी दो महिलाओं ने करीब एक लाख से ऊपर का सामान चोरी कर लिया। इसमें 80 हजार का लैपटॉप, 20 हजार का मोबाइल फोन और करीब 5 लाख कैश लेकर वहां से फरार हो गई। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उनके घर में 2 महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया।
संजीव चौबे ने बताया कि वह उस वक्त घर में मौजूद थे और अपने हॉल में लेटे हुए थे। इस बीच उन्होंने इस बात की जानकारी शास्त्री नगर थाना को दी जिसके बाद वहां मौके पर पुलिस पहुंची। पूरी जगह का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट कर जांच में जुट गई है।