- Hindi News
- Local
- Bihar
- Fire Broke Out In Techno Lab In Front Of Khuda Baksh Library In Patna, Accident Happened Due To Short Circuit
बिहार40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना के पीरबहोर थाना के खुदाबख्श लाइब्रेरी के सामने टेक्नो लैब में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान वहां सीटीईटी अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे थे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा। वहीं, पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक ने बताया कि आग पर अग्निशमन दस्ते ने काबू पा लिया।

पटना के खुदाबख्श लाइब्रेरी के सामने एक परीक्षा सेंटर में भीषण आग लग गई।
सहरसा में भू-माफिया सनोज यादव को मारी गोली
सहरसा में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने भू-माफिया सनोज यादव को मंगलवार सुबह गोली मारी गोली। घटना में युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही। घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के पास घटी। वहीं, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide