- Hindi News
- Local
- Bihar
- Supaul
- The Administration Engaged In The Construction Of Footpath Roads, People Said The Chief Minister Kept Coming Like This
सुपौलएक घंटा पहले
पंचायत में पगडंडी वाली सड़कों का निर्माण करवाने में जुटा प्रशासन
आजादी के 7 दशक बीतने के बाद पगडंडी वाली सड़क को सीएम के आगमन से पहले ईट सोलिंग कर बेहतर बनाने के कार्य किया जा रहा है। इस सड़क को बनाने के लिए गांव के लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन सड़क बन नहीं रही थी।गांव वालों ने बताया कि आवेदन पर सिर्फ आश्वासन मिलता था। अब आगामी 01 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर सुपौल जिले के मल्हनी पंचायत पहुंचेंगे तो पंचायत की तस्वीर और सूरत बदली जा रही है।

मल्हनी पंचायत के नहरों में भी दिखने लगा है पानी
तैयारियों में जुटे अधिकारी
सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन मल्हनी पंचायत के गांव में स्कुल, शुद्ध पेयजल, शौचालय, पशु शेड सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रह है। तमाम सड़कों को बेहतर और साफ सुथरा बनाया जा रहा है। वही मल्हनी पंचायत के वार्ड नंबर 07 के निवासी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि आजादी के बाद से ही नहर के रास्ते होकर उनलोगों का रोज आना-जाना होता था। मगर जब से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन के खबर के साथ ही जिला के तमाम पदाधिकारी उनके पंचायत में पहुंचकर ना केवल गांव में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने में जुटे हैं।बल्कि सारा दिन पंचायत में ही बिताकर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने में जुटे हैं।

समाधान यात्रा को लेकर पहुंचेगे सीएम नीतीश
नहरों में भी दिखने लगा है पानी
मल्हनी पंचायत के वार्ड नंबर 07 के निवासी मोहम्मद शमशाद ने बताया कि नहर में भी ससमय पानी उपलब्ध नहीं हो पाता था। मगर अब नहरों में पानी दिख रहा है। जिससे गेहूं की फसल अच्छी होंगी। वार्ड नंबर 07 निवासी राम इकबाल यादव बताते हैं कि पुल पुलिया के साथ साथ गाँव में नए तरीके से सायफन को बेहतर बनाया गया है।ताकि उसकी मदद से खेतों तक पानी पहुंच सके। बता दें कि आगामी 1 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर पहुंचेगे। इधर सीएम के आगमन से पहले गांव को न केवल सजाया जा रहा है बल्कि संवारा भी जा रहा है। गांव के ग्रामीण उत्साहित हैं। वार्ड नंबर 6 निवासी अब्दुल सलाम ने बताया कि इसी तरह मुख्यमंत्री गांव का दौरा करते रहे, जिससे उनके गांव में विकास की बहार रहेगी