- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Total 9 Accused Caught And Information Taken From Local Police, Petition Given In Court For Uranium Investigation
पटना17 मिनट पहले
IB ने कथित यूरेनियम ठगी मामले में की पूछताछ
IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कथित यूरेनियम ठगी मामले में सोमवार को पत्रकार नगर थाने के पुलिस से संपर्क किया। IB की टीम ने पकड़े गए 9 आरोपी और पुलिस से इस मामले के बारे में पूरी जानकारी ली। IB अधिकारी इस मामले में जानकारी प्राप्त करने के बाद वापस लौटे। वहीं, दूसरी पुलिस ने कथित यूरेनियम के जांच के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित सेंटर में यूरेनियम की जांच करा उसकी शुद्धता का पता लगाया जाएगा।
क्या था मामला
बता दें कि पटना पुलिस ने एटीएस के इनपुट पर यूरेनियम के दो पैकेट 900-900 ग्राम यानी 1.8 KG को जब्त किया गया। पहले ऐसी खबरें आने लगी थी। इसके बाद एडीजी मुख्यालय के जे एस गंगवार ने बयान दिया और कहा कि अभी तक यह ठगी का मामला प्रतीत होता है। राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार होने की सूचना अभी तक मिली है। इसमें 3 पूर्णिया, 2 मोतिहारी, 2 पटना और 2 नेपाल के रहने वाले युवक है।

पटना पुलिस ने एटीएस के इनपुट पर यूरेनियम के दो पैकेट 900-900 ग्राम यानी 1.8 KG को जब्त किया गया।
पुलिस ने कहा था प्रारंभिक जांच में ठगी का मामला
जे एस गंगवार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह ठगी का मामला लग रहा। इसमें कोई भी दुर्लभ पदार्थ बरामद नहीं हुआ है, युवकों द्वारा ऐसा पदार्थ कह करके इसे बेचने का प्रयास किया जा रहा था। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया है कि जो पदार्थ बरामद किए गए हैं वह असलियत में है।
इस पर उन्होंने कहा कि यह आगे फॉरेंसिक जांच का विषय है, लेकिन उसमें कोई भी केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोएक्टिव मैटेरियल नहीं है। उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जांच किया एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जांच किया है लेकिन उसमें ऐसा किसी भी तरह का रेडियोएक्टिव मैटेरियल नहीं पाया गया है।
संदिग्ध पदार्थ की जांच में जुटी पुलिस
अब आखिरकार इन लोगों के पास जो संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ है वह यूरेनियम है या फिर यह गिरोह यूरेनियम के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे। इसकी जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। और पुलिस ने उस पदार्थ की जांच करने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दे दी है। वही पुलिस ने इसको लेकर कहा है था कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि यह किसी भी तरह का रेडियो एक्टिव पदार्थ नहीं है।

IB की टीम ने पकड़े गए 9 आरोपी और पुलिस से इस मामले के बारे में पूरी जानकारी ली।
क्रेटा कार भी हुआ था बरामद
दुर्लभ रेडियोएक्टिव धातु यूरेनियम की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर 18 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक लगातार एटीएस बिहार की टीम की ओर से पत्रकार नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर सूचना को विकसित करते हुए कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में कुल 9 लोगों को राजेंद्र नगर ओल्ड बाईपास के पास से एक काला रंग का क्रेटा कार के साथ हिरासत में लिया गया था। उन लोगों के पास से काले रंग के लेदर में दो थैले बरामद हुए जिस पर अंग्रेजी में लिखा था यूरेनियम मेड इन यूएसए लिखा था। काला रंग का एक क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FL67841
कौन-कौन था आरोपी
1. संतलाल भारती, उम्र 52 साल, थाना मरुआडीह ।
2. अरुण कुमार उम्र 35 वर्ष, थाना सरसी ।
3. विवेक कुमार पटेल उम्र 33 वर्ष, थाना मसौढ़ी।
4. रंजन कुमार उम्र 33 वर्ष, थाना सरसी ।
5. विश्वनाथ यादव उम 45 वर्ष थाना भवानीपर।
6. अनुज कुमार उम्र 31 वर्ष, थाना सरसी ।
7. बैजुलाल दास उम्र 43 वर्ष, थाना-बरहतवा
8. रामशंकर ठाकुर उम्र 33 वर्ष, थाना सरसी ।
9. राम बाबू सिंह उम्र 51 वर्ष, थाना- चिडैया