मधुबनी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यात्रियों के लिए बने यात्री शेड में मूर्ति बनाई जा रही और साइकिल दुकान चल रही है। ऐसा नजारा पंडौल प्रखंड के सकरी पंडौल मुख्य सड़क स्थित हाई स्कूल के नजदीक देखने को मिल रहा है।बता दें कि तीन वर्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक समीर कुमार महासेठ के मध्य से 1.60 लाख रुपए खर्च कर यात्री शेड का निर्माण कराया गया था जहां पिछले कई माह से साइकिल दुकान व मूर्ति निर्माण का कार्य चल रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी आम आदमी को कहीं से लाभ होता नहीं दिख रहा है। इसको लेकर पंकज कुमार झा और देवीलाल ने बताया कि लाखों रुपए ऐसे जगहों पर खर्च कर दिए जाते हैं जहां बनाए गए भवन का सही से उपयोग तो दूर रखरखाव भी नहीं हो पाता है। रिजवान अंसारी, विपिन कुमार कहते है यात्री शेड सड़क किनारे मुख्य बाजार आदि में बनने चाहिए, वह आजकल ग्राम पंचायत के ऐसे जगह पर भी बन रहे हैं, जहां गाड़ियों का आना-जाना तो दूर ग्रामीण भी नहीं अाते हैं। वहीं, समाजसेवी अशोक यादव ने बताया कि शेड को खाली करा दिया जाएगा।