
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलर ग्राउंड पहुंचे। साथ में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जनता दल यूनाईटेड (JDU) के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा था कि मिलर स्कूल ग्राउंड पर राष्ट्रीय शौर्य दिवस पर सिर्फ राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप के लिए बातें होंगी, राजनीतिक नहीं। लेकिन, सोमवार को पौने एक बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचने से पहले मंचासीन नेताओं ने बिहार सरकार में राष्ट्रीय जनता दल कोटे से मंत्री रहे नेताओं के बयानों पर जमकर गुस्सा उतारा। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही बिहार पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के नारे लगे। मुख्यमंत्री के आने के बाद महाराणा प्रताप को लेकर एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई, जिसमें नीतीश कुमार का भी खुलकर गुणगान किया गया है।