नालंदाएक घंटा पहले
नालंदा जिला के तेल्हाड़ा थाना में सोमवार की सुबह हत्या मामले में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा सुसाइड कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरावां दलालपुर गांव निवासी उद्दी यादव के 40 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव उर्फ पहलू यादव के रूप में किया गया है।
महीनों पूर्व हिलसा प्रखंड के कोरावां पंचायत के सरपंच पति ललित यादव की हत्या मामले में तेल्हाड़ा पुलिस ने एक आरोपित महिला के फर्द व्यान पर हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कृष्णा यादव रविवार को थाना लाई थी। जहां थाना में ही संदिग्ध आरोपित कृष्णा यादव द्वारा सुसाइड कर लिया गया।
इधर, परिजन पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर परिजन द्वारा थाना में हंगामा किया जा रहा है। वहीं, पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर आ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी दल बल के साथ थाना पहुंच जांच में जुट गए है।