नालंदा8 मिनट पहले
नालंदा पुलिस ने लूट के सामान के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मंगलवार को राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी।डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को वेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनियाबीघा गांव निवासी सुजीत कुमार एवं उसके भाई से दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर, कैमरा पर्स एवं कुछ पैसे लूट लिए गए। इसके बाद सुजीत कुमार ने बेन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया।
सिगरेट के बहाने रुकवाकर सटाया पिस्तौल
पूछताछ के क्रम में वादी ने बताया कि अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर 17 जनवरी के दिन में कॉल आया और यह बताया गया कि बर्थडे पार्टी में बेन में आज शाम वीडियोग्राफी करना है। इसके उपरांत सुजीत कुमार अपने भाई के साथ वीडियो ग्राफी करने के लिए शाम के वक्त निकल पड़ा। तभी रास्ते में उन्हें एक रिसीवर मिला जो पीड़ित के साथ उसके स्कूटी पर बैठकर चलने लगा। तभी थोड़ी दूर आगे जाकर सुनसान इलाके में बदमाश ने सिगरेट पीने के बहाने स्कूटी को रुकवाया और पिस्टल दिखा कर कैमरे और अन्य सामान को लूट लिया। तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल आई जिस पर बदमाश सवार होकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और इसकी शिकायत की।
सोशल मीडिया से निकाला था नंबर
दरअसल पीड़ित ने अपना मोबाइल नंबर और वीडियोग्राफी करने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रखा था। जिसके आधार पर बदमाशों ने वहाँ से नंबर निकाल लूट की घटना को अंजाम दिया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि जिस मोबाइल से बदमाशों ने पीड़ित को फोन किया था। वह मोबाइल भी 14 जनवरी के दिन एक व्यक्ति से झपट्टा मार लिया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
सबसे पहले छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरजमा जगालपुर गांव निवासी विनोद प्रसाद का पुत्र सुधांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर गया जिला के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के रदूई निवासी नवल यादव के पुत्र निराला कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लूट का कैमरा, 1 फलैश चार्जर, 3 कैमरा का बैटरी, एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस एक रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। लूट कांड में कुल 4 लोग शामिल थे। 2 अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। छापेमारी टीम में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के अलावे, बेन थाना अध्यक्ष जय किशन कुमार की डीआईयू अधिकारी एवं बेन थाना कि सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।