बेगूसराय31 मिनट पहले
बेगूसराय में श्राद्धकर्म के भोज में दही खत्म होने को लेकर जमकर विवाद हुआ। इसमें पड़ोसियों ने भोज का आयोजन कर रहे लोगों पर गर्म चावल और उससे निकला हुआ मांड (गर्म पानी) फेंक दिया। इस घटना में महिला और बच्चे समेत 10 लोग झुलसकर जख्मी हो गए। इसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
बीती रात इस घटना के बाद मौके पर भोज में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मसुराज गांव की है।
मसुराज निवासी लल्लू कुमार साह की चाची की मौत हो गई थी। मौत के बाद सोमवार की रात श्राद्ध कर्म का भोज आयोजित था। आरोप है कि भोज खाने के दौरान दही खत्म हो गया था। इसको लेकर गांव के ही कृष्णा कुमार और कई युवकों ने आयोजक के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते गाली गलौज कर रहे युवकों ने गर्म पानी और चावल का गर्म पानी महिलाओं और बच्चों पर फेंक दिया। इस घटना में 10 लोग जख्मी हो गए। इसमें से 5 को गंभीर हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ सदर अस्पताल के डॉक्टर राजू ने बताया कि 5 लोगों का इलाज किया जा रहा है।