नामीबिया से आई मादा चीता सियाया बनी मां, 4 बच्चों को दिया जन्म Kuno national park good news

नामीबिया से आई मादा चीता सियाया बनी मां, 4 बच्चों को दिया जन्म Kuno national park good news

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों का कुनबा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता ने एकसाथ चार बच्चों (Cub) को जन्म दिया है. इस संबंध में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में यह घटना महत्वपूर्ण है.

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अमृत काल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना! उन्होंने आगे लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार बच्चों (Cub) का जन्म हुआ है.

PM मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी

चीता भारत में एक बहुत ही शानदार और अद्भुत जानवर है। इसकी सुंदरता, ताकत और सुरक्षा की क्षमता के कारण यह जानवर वन्यजीवों की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित है।

चीता को आमतौर पर शिकार के लिए पालतू जानवरों में गिना जाता है। इसके आकार के लिए यह दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है। यह लंबी पीठ, तंग जांघें, छोटे कान और तीखी नाक के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: