- Hindi News
- Local
- Bihar
- Khagaria
- A House Engulfed In The Bagmati River In Khagaria, Video, A Pucca House In The River Overflowing Due To The Rise In The Water Level Of The River
खगड़िया15 मिनट पहले
खगड़िया में बागमती नदी में समाया आशियाना, देखें VIDEO
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के ठुठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहन गांव में एक पक्का कर घर बागमती नदी में समा गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 20 सेकेंड में ही पक्का घर नदी के तेज बहाव में समाती नजर आ रही है। वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते दिखे। शुक्रवार को कोसी नदी खतरे के निशान से 1.05 मीटर उपर बह रहा है तो बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.46 मीटर उपर बह रहा है। जिसके कारण फिर से जिले में बाढ़ की चिंता सताने लगी है।
नदी किनारे बसे लोगों को कटाव का डर सताने लगा है। लोग घर छोड़कर दूसरे जगह रहने के लिए डेरा डाल दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चौथम प्रखंड के ठुठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहन गांव निवासी मोगल रजक का पक्का घर बागमती नदी के कटाव का भेंट चढ़ गया है। प्रशासन द्वारा पहले ही नदी किनारे लोगेंा को अलर्ट कर दिया था। जबकि अग्रहन गांव में कटाव स्थल पर कटाव निरोधक कार्य भी किया जा रहा है। मालूम हो कि बीते पांच सालों में बागमती नदी में दर्जनों आशियाना समा चुका है। जबकि 10 एकड़ से अधिक उपजाउ भूमि भी बागमती नदी का भेंट चढ़ चुका है।
प्रशासन के आंकड़ा पर एक नजर डाले तो 33 घर कटाव का भेट चढ़ चुका है। जिसे पर्चा की जमीन व आर्थिक सहायता से मदद की जा रही है। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा अग्रहन गांव में फ्लड फाइटिंग का कार्य भी कराया। हालांकि नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ कटाव थम गया था। लेकिन फिर से जैसे ही नदी के जलस्तर बढा तो फिर से कटाव होना शुरू हो गया है।